गुमला(GUMLA): गुमला जिले में सड़क दुर्घटना में दो लोगों कई दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे है. घटना सिसई थाना क्षेत्र के नागफनी स्थित नेशनल हाईवे की है. शुक्रवार कि देर शाम आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाईवा और एक बोलेरो वाहन के बीच टक्कर हुई. इस घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन से पांच लोग पंडरिया गुमला से दुंबो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में नागफनी के पास हाईवा और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना इतना भयानक है कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह
Recent Comments