TNP DESK- एक मां का सबसे क्लोज रिश्ता अपने बच्चों से ही होता है. मां 9 महीने काफी कष्ट सहकर अपने कोख में बच्चों को पालती है और जब उसे जन्म देती है तो उसके लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. जब अपने बच्चों को गोद में लेती है तो लगता है मानो उसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो. लेकिन कुछ मामले ऐसे सामने आते हैं जो इन तमाम बातों पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देते हैं. दरअसल महाराष्ट्र से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे सुन आपको भी यकीन नहीं होगा. एक महिला स्लीपर कोच के बस में ट्रैवल कर रही थी. महिला प्रेगनेंट थी और यात्रा के दौरान ही उसे लेबर पेन स्टार्ट हो गया फिर महिला ने बस में ही एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन उसके बाद उसने जो किया इसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है कि आखिर एक मां ऐसा कैसे कर सकती है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल 19 वर्षीय महिला के साथ एक और व्यक्ति ट्रेवल कर रहा था जो महिला के पति होने का दावा कर रहा था. जब लेबर पेन स्टार्ट हुआ और महिला ने बच्चों को जन्म दिया तो इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची को एक कपड़े में लपेटा और खिड़की से बाहर उसे फेंक दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.
इसी बीच सड़क पर मौजूद लोगों ने जब बस की खिड़की से कुछ फेंकते हुए देखा तो पास जाकर उसकी शिनाख्त की. लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि कपड़े में लपेटा हुआ एक नवजात बच्चा था. जागरूक नागरिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बस का पीछा किया और फिर प्रारंभिक जांच के बाद महिला और उसके कथित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने कहा कि वह बच्चे का पालन पोषण नहीं कर सकती थी इसीलिए ऐसा कदम उठाया. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके साथ वाले व्यक्ति से जब उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने पति-पत्नी होने का दावा किया. लेकिन इस मामले में वह कोई भी ठोस दस्तावेज नहीं पेश कर पाए जिससे यह प्रूफ होता हो कि वे दोनों पति-पत्नी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
Recent Comments