टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सावन मास की शुरुआत के साथ ही हर जगह भगवान शिव के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है. हम सभी जानते हैं की सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना से हर मनोकामना पूरी होती है, साथ ही सावन के महीने में कुछ चीजों को करने की भी मनाही है. पर क्या आपने कभी यह सोचा है की ऐसा क्यों है ?

सावन के महीने में यह काम करना है वर्जित : 

बाल और दाढ़ी कटवाने की मनाही :

ऐसा माना जाता है की सावन के महीने में बाल और दाढ़ी कटवाने की मनाही की जाती है. इसके पीछे की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से दुर्भाग्य आ सकता है. माना यह भी जाता है की बाल और दाढ़ी न कटवाना एक प्रकार की तपस्या है, जो लोग सावन के महीने में करते हैं.

मांस-मदिरा का सेवन करने की मनाही : भगवान भोलेनाथ के इस पावन महीने में मांस-मदिरा खाने की भी मनाही की जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह भोजन तामसिक प्रवित्ति के होते हैं. साथ ही सावन के महीने में बारिश होती है और इस मौसम में तामसिक भोजन खाना आपकी सेहत खराब कर सकता है. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि इससे भगवान शिव नाराज होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

दूध और डेयरी उत्पाद : सावन में दूध और डेयरी उत्पाद के इस्तेमाल की भी मनाही है क्योंकि यह भी बारिश के महीने में आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.