देवघर (DEOGHAR): देवघर में आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सदर अस्पताल के साथ जोड़कर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. यानी ऐम्स के बाद देवघर में एक और मेडिकल कॉलेज स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. जिला के सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी और अन्य विभागीय अधिकारी के साथ अपर मुख्य सचिव ने स्थल निरीक्षण किया.
मौके पर बोलते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला के डहुआ मौजा में चिन्हित 13 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल को जोड़कर बनाया जाएगा. जिसमे 100 सीटों वाली इस मेडिकल कॉलेज में 420 बेड का हॉस्पिटल भी रहेगा. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ बैठक होने के बाद इसको मंत्री परिषद के पास भेजा जाएगा. जैसे ही वहाँ से हरी झंडी मिलेगी वैसे ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पहले फेज में 2 साल लगेगा हॉस्पिटल निर्माण में फिर 3 साल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस साल के अंत में या नया साल में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments