टीएनपी डेस्क(TNP DESK):क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं, बात अगर क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों की हो तो लोगों में ऐसी दीवानगी है कि लोग खाना पीना तक छोड़ देते है. वही अब झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है. जहां जमशेदपुर के एक शहर में अब नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की तैयारी में सरकार लगी हुई है.जिसके लिए जमीन का निरीक्षण भी शुरू हो चुका है.
49.5 एकड ज़मीन में होगा स्टेडियम का निर्माण
आपको बताये कि जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने कुल 49.5 एकड जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है. झारखंड सरकार की ओर से ये नया अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम जमशेदपुर के पटमदा अंचल के गेंगाड़ा गांव में बनवाया जाएगा. वही स्टेडियम का निर्माण जिस ज़मीन पर होना है उसके बारे में अंचलाधिकारी ने बताया कि ये भूमि झारखंड सरकार की है, जिसका खाता संख्या 416 और प्लॉट संख्या 1624 है.
क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे युवाओं में बढ़ेगा उत्साह
वही अगर झारखंड सरकार का ये सपना साकार होता है तो झारखंडवासियों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है. इस स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें जाएंगे तो वहीं बड़े बड़े खिलाड़ी भी स्टेडियम में अपना बल्ला घुमाएंगे, जिससे बड़े क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे खिलाड़ियों में भी उत्साह बढ़ेगा.
Recent Comments