धनबाद(DHANBAD): धनबाद सहित झारखंड के अलावे यूपी में गैंग चलाने  वाले आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह आखिरकार उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा  गया. बुधवार की रात पुलिस को यह सफलता मिली. झारखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भी वह सिर  दर्द बना हुआ था.  एसटीएफ के साथ  एनकाउंटर के बाद वह घायल होकर गिर गया.  इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  मौके से ए के -47, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद होने की सूचना है. 

 वह धनबाद के जेसी  मल्लिक  रोड का रहने वाला था.  बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि वह अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा, शंकरगढ़ थाने  के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है.  वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था.  इस सूचना पर पुलिस ने उसे उसकी घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा के नजदीक पकड़ने का प्रयास किया.  इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक  दी.  जिसे प्रयागराज के तीन कर्मचारी और अधिकारी बाल बाल बचे.  फिर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की.  उसके बाद आशीष रंजन घायल होकर गिर गया.

  इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टरो  ने उसे मृत  घोषित कर दिया.  मौके से एके -47, 9 एम एम  की पिस्तौल और कारतूस बरामद होने की खबर है.  बताया जाता है कि वह अपराध की घटना करने  के बाद नेपाल अथवा उत्तर प्रदेश भाग जाता था.  उत्तर प्रदेश में वह एक अपना नेटवर्क तैयार कर लिया था और अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.  उत्तर प्रदेश एसटीएफ उसके पीछे लगी हुई थी और अंततः बुधवार की रात एसटीएफ को सफलता मिल गई. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो