देवघर (DEOGHAR): 11 जुलाई से शुरू हुए पवित्र श्रावण मास का आज समापन हो जाएगा. आज श्रावण पूर्णिमा के साथ साथ आज ही रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया जाता है. आज देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम में भोलेनाथ पर परंपरा के अनुसार रक्षा सूत्र अर्पित किया जाता है. वैसे तो रक्षा बंधन भाई बहन का पवित्र रिश्तों का पर्व है लेकिन देवघर में आज के दिन प्रातःकालीन पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ को रक्षा सूत्र अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से सभी प्रकार की विपदाओं से रक्षा की याचना की जाती है. इसके बाद बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर अपनी रक्षा और भाई की दीर्घायु की कामना करती है. मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार में दानवीर राजा वली को दान के बदले रक्षा का वरदान दिया था. यही कारण है कि आज के दिन बाबा मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सभी कोई बाबा पर रक्षा सूत्र अर्पित कर कई याचनाये कर रहे है. दूसरी ओर आज मासव्यापी श्रावणी मेला का समापन भी होगा. इस पूरे माह तक बाबा अपने भक्तों से दूर हो जाते है. श्रावण मास में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सभी का जल बाबा पर चढ़े इसके लिए अरघा की व्यवस्था की जाती है. लेकिन आज से भोलेनाथ के भक्त अब इन्हें स्पर्श कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. आज दोपहर बाद विशेष सरकारी पूजा का आयोजन होने के बाद अरघा हटा दिया जाएगा तब बाबाधाम में स्पर्श पूजा बहाल हो जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments