रांची (RANCHI) : हेमंत सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण और पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने गढ़वा में एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जो हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक धर्म विशेष के साथ जिस प्रकार से व्यवहार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे लोग 20% हैं और उनको अगर कोई नुकसान होगा तो बहुसंख्यक को भी परेशानी होगी. उनके भी घर बंद होंगे. उनका यह बयान हिंदू और मुसलमान को लेकर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मंत्री हफिजुल हसन अंसारी का बयान इस सरकार का असली चेहरा है. मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. मंत्री के इस तरह के बयान को लेकर पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देखी जा रही है.
Recent Comments