रांची (RANCHI) : भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व सख्त हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश लगातार अपने संगठन के कामकाज पर नजर रखे हुए हैं. कुछ जिलों से कई तरह की शिकायतें आ रही हैं. संगठन में अंतर्विरोध दिख रहा है. जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के बीच खींचतान या विवाद देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने पिछले दिनों एक बैठक में साफ तौर पर कहा था कि आपसी विवाद की वजह से संगठन कमजोर होता है और यह स्थिति कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया.
              इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता अपेक्षित थी. कुछ जिलों में संख्या निराशाजनक रही. जिला अध्यक्ष ने सही तरीके से तैयारी नहीं की जिस कारण आंदोलन का यह कार्यक्रम थोड़ा फीका दिखा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गढ़वा और कोडरमा जिला अध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी व्यवस्था पर असंतोष जताया.
          प्रदेश भाजपा के नेताओं का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. लेकिन संगठन की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर डाले, इसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि कुछ जिलों के अध्यक्ष पर आने वाले समय में गाज गिर सकती है.