रांची (RANCHI) :  झारखंड में सियासी बयानबाजी जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते दिख रहे हैं. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मोमेंटम झारखंड में लूट का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर लगाया. उन्होंने पिछली सरकार की 300 से अधिक कंपनी को सीधा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन कंपनी के साथ सरकार का कोई करार हुआ ही नहीं. उन्होंने बताया कि 11 ऐसी कंपनी थी जो मोमेंटम झारखंड के वक्त की बनी और काम भी मिल गया. उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत सारे सबूत हमारे पास हैं. जब घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं तो भाजपा के लोग बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल को मोहरा बनाया गया और उनसे पुरानी जमीन का मामला उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल खुद यहां के नहीं है. वह तो खुद किसी और की जमीन पर हैं.

बौखला गए भाजपाई

 सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जल्द ही बाबूलाल और भाजपा के लोगों का काला चिट्टा सामने आएगा. उन्होंने कहा कि सारी चीज सामने आ रही हैं तो भाजपा के नेता बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. इसी वजह से बाबूलाल और रघुवर सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि दो साल में झारखंड में विकास धरातल पर दिखने लगा है. कहा कि हमने पेंशन योजना को तीन लाख से बढ़ा कर नौ लाख कर दिया. ऐसी कई योजना है जिसे हमने बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के बारे में सोचती है. हमारी सरकार में जब सब चीज बढ़ रहा है.तो भाजपा को पेट में दर्द हो रहा है.

हम भी बंटवाएंगे फोटो कॉपी

 सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा हेमन्त सोरेन को सत्ता से बाहर करने में लगी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा संविधान से अलग चल रही है. देश में सुप्रीम कोर्ट अभी  है. कहा कि बाबूलाल न्यायधीश बन गए हैं और फैसला सुना रहे हैं.  कहा कि ऐसी राजनीति आज तक नहीं देखी थी. आरोप लगाया कि हेमन्त सोरेन आदिवासी हैं, इसी वजह से उनपर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से होते तो आरोप नहीं लगाया जाता. भाजपा के लोग झारखंडी मुख्यमंत्री को पचा नही पा रहे हैं. कहा कि भाजपा के लोग सरना धर्म का विरोध कर रहे हैं. 
कहा कि भाजपा के लोग फोटो कॉपी कर सरकार रहेगी या नही रहेगी बता रहे हैं. इसे देखते हुए हमलोग भी फोटो कॉपी कर लोगों को बटवाएँगे और भाजपा का चेहरा उजागर करेंगे.