रिलायंस जिओ कंपनी गूगल के साथ मिलकर एक बजट 4G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. जिसका नाम JioPhone Next. कहा जा रहा है जल्द ही भारतवासियों के सामने सबसे सस्ता फ़ोन आने वाला है. रिलायंस जियो ने इसी साल जून में अपने 44वीं वार्षिक आम बैठक में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next पेश किया है. हालांकि फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में कुछ खास जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. वहीँ कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे किफ़ायती 4G स्मार्टफोन होगा और एंड्राइड का एक खास वर्जन चलाएगा इसकी जानकारी देते हुए अंबानी ने बताया कि पिछले साल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की थी कि गूगल और जियो को मिलकर एक नेक्स्ट जेनरेशन, ढेर सारे फीचर्स से लैस हो, लेकिन सस्ता फोन बनाना चाहिए, जो 2G यूजरों को पहली बार इंटरनेट तक पहुंच दिलवाने में कारगर हो इस घोषणा के बाद गूगल और रिलायंस ने मिलकर JioPhone Next लांच करने जा रहा है.

गूगल और रिलायंस मिलकर लांच करने जा रहा है.JioPhone Next 

क्या खासियत है JioPhone Next की

मुकेश अंबानी ने फोन को लॉन्च करते समय बताया था कि फोन को बेहद किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा. यह दुनिया का सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 5 हजार रुपये से भी कम होगी.13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फोन को क्वॉलकॉम के प्रोसेसर होगा स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट, टेक्स्ट-टू-स्पीच क्षमताएं, भाषा अनुवाद, एआर फिल्टर वाला एक स्मार्ट कैमरा और बहुत कुछ शामिल होंगे.यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से पॉवर्ड है साथ ही, यह 4G VoLTE कनेक्टिविटी होगी और फोन के साथ गूगल कैमरा लेंस समेत कई तरह के एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे.