देवघर(DEOGHAR)- सदर अस्पताल में अब मरीज़ो को 180 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी.देवघर सदर अस्पताल में 10 हज़ार लीटर प्रति घंटा की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया हैं. जिसका उदघाटन देवघर विधायक नारायण दास ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित अन्य की मौजूदगी में किया. प्रशासन की इस पहल से अब किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं जाएगी. ऐसे में कोरोना के संभावित तीसरी लहर में लोगों इससे बड़ी राहत मिलेगी.