औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर में नक्सली सुरक्षाबालों पर हमले की तैयारी में थे. मगर, सुरक्षाबलों ने इस पर पानी फेर दिया है. दरअसल, मदनपुर थाना के लंगूराही, पचरुखिया, ब्रह्मदेव स्थान दूधजगरा आदि पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों पर हमले करने की तैयारी कर रहे थे. जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों से खदेड़ दिया. उनके पास से हथियार और सामग्रियों को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक को मा'री गो'ली
शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना प्राप्त हुई कि इन क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा कांबिंग ऑपरेशन के लिए निकले सुरक्षा बल और पुलिस जवानों पर हमले की योजना बनाई जा रही है. इसके साथ-साथ हुए मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी, लंगुराही और पचरुखिया के निर्माणाधीन सीआरपीएफ कैंप के कार्य में भी बाधा पहुंचाने की योजना बनाई जा रही थी.
भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद
एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए एक 7.62 एसएलआर, एक 7.62 एएफआई बोल्ट रायफल, 7.62 एसएलआर की 257 गोली, एसएलआर की 3 मैगजीन,एक बोल्ट एक्शन मैगजीन, दो एमूलेशन पाउच 10-12 पीस मेडिसिन, एक आईडी चेक करने वाला नीडल, एक लेदर का पर्स, 100 मीटर बिजली का तार, एक पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन, 12.9mm पिस्टल की गोली, एक देसी बंदूक, एक मोटोरोला कंपनी का हैंडसेट, 30-35 की संख्या में नक्सली साहित्य शामिल है.
Recent Comments