टीएनपी डेस्क - यह खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से है. जहां एक गुरु ने छात्रा के साथ पवित्र रिश्ते को नापाक कर दिया है. मामला यह है कि एक प्रिंसिपल ने सातवीं कक्षा की छात्रा को लव लेटर लिखकर उससे शादी करने का प्रस्ताव भेजा. इतना ही नहीं छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव डाला गया.
प्रिंसिपल के साथ क्या हुआ फिर आगे जानिए
अलीगढ़ से यह खबर गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली है. सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल ने सातवीं की छात्रा को जो दूसरे धर्म की है, पत्र लिखकर उससे शादी करने का प्रस्ताव ही नहीं भेजा बल्कि दबाव भी डाला. पत्र में यह भी लिखा कि उसे धर्म परिवर्तन करना होगा.इस मामले के बारे में छात्रा ने अपने अभिभावक को बताया.
पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है
छात्रा की मां ने कलेक्टर और एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी. प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. उसकी नौकरी समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह घटना अलीगढ़ जिले के जवां ब्लॉक के तालिवनगर की है. उस पर छात्र के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगा. छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी काफी डरी सहमी हुई है.
स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद ने लव लेटर में लिखा था कि वह छात्रा को पसंद करता है और उसे पत्नी बनाना चाहता है. क्षेत्र में इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
Recent Comments