सैमसंग गैलक्सी का लेटेस्ट मॉडल स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी A52s 5G 1 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया. यह फोन क्वाड कैमरा के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और डॉल्बी अटमॉस साउन्ड के स्टेरीओ स्पीकर के साथ आता है. इस फोन को गैलक्सी A52 5G के अपग्रेड के रूप में पिछले महीने ही UK में लॉन्च किया गया था. सैमसंग ने युवाओं को ध्यान में रखकर इस फोन के स्पेसिफिकेशन को डिजाइन किया है.

स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – 6.50 इंच
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 778G
  • फ्रन्ट कैमरा – 32-मेगापिक्सेल
  • रियर कैमरा – 64 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल + 5 मेगापिक्सेल + 5 मेगापिक्सेल
  • रैम – 6 GB और 8 GB
  • स्टॉरिज – 128 GB
  • बैटरी कपैसिटी – 4500 mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 11

सैमसंग गैलक्सी A52s, भारत में कितने में और कब से बिकेगा?

सैमसंग गैलक्सी  भारत में दो प्रकार के स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया है. 6GB RAM और 128GB स्टॉरिज वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपए और 8GB RAM और 128GB स्टॉरिज वाले फोन की कीमत 37,499 रुपए रखा गया है. अगर फोन की सेल की बात करें तो फोन की बिक्री एमाज़ॉन और सैमसंग के ऑफिसयल वेबसाईट पर शुरू हो चुकी है. यह फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम वाइलिट और ऑसम व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.