Samsung Galaxy Tab S7 FE वाई-फाई वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. Samsung Galaxy Tab S7 FE वाई-फाई मॉडल में LTE मॉडल का अपग्रेड है. इसमें पिछले LTE मॉडल के लगभग समान फंगक्शन है, जो जून महीने में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस टैब में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं है. यह 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर के साथ आता है. Samsung Galaxy Tab S7 FE वाई-फाई मॉडल में 12.4 इंच का डिस्प्ले, 10,090 mAh की बैटरी है और यह एलटीई मॉडल की तरह ही एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.
स्पेसिफिकैशन:
- डिस्प्ले - 40-inch
- प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 778G SoC
- रैम - 4GB
- स्टॉरिज - 64GB
- फ्रन्ट कैमरा – 5 मेगापिक्सेल
- रियर कैमरा – 8 मेगापिक्सेल
- रेसोल्यूशन - 2560x1600 पीक्सेल्स
- ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 11
- बैटरी कपैसिटी - 10,090mAh
Samsung Galaxy Tab S7 FE वाई-फाई की भारत में कितनी कीमत है?
नए Samsung Galaxy Tab S7 FE वाई-फाई टैबलेट वेरिएंट की भारत में कीमत 41,999 रुपए रखा गया है. यह सिर्फ 4GB RAM+64GB स्टोरेज में उपलब्ध है. यह मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस टैबलेट को अमेज़न इंडिया और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर से खरीदा जा सकता है.
रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क
Recent Comments