शाओमी रेडमी का नया फोन Redmi 10 Prime शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया. इसे रेडमी सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च किया है. पिछले साल अगस्त में रेडमी ने Redmi 9 प्राइम लॉन्च किया था जिसके बाद इसके अगले मॉडल के रूप में Redmi 10 Prime को लॉन्च किया गया है. इस नए फोन में हॉल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, 50 मेगापिक्सेल के अपग्रेडेड ट्रिपल रियर कैमरा और मीडियाटेक हेलिओ G88 SoC प्रोसेसर जैसे शानदार स्पेसिफिकैशन मिलते हैं.
स्पेसिफिकेशन्स
• डिस्प्ले – 6.50 इंच
• प्रोसेसर – मीडियाटेक हेलिओ G88
• फ्रन्ट कैमरा – 8-मेगापिक्सेल
• रियर कैमरा – 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल
• रैम – 4 GB और 6 GB
• स्टॉरिज –64 GB और 128 GB
• बैटरी कपैसिटी – 6000 mAh
• ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 11
इस नए फोन की कीमत है बहुत कम
Redmi 10 Prime की कीमत काफी कम रकलही गई है जिससे एक आम आदमी भी इसे खरीद सके. यह फोन दो स्टॉरिज ऑप्शन में उपलध है. इस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टॉरिज वेरीअन्ट की कीमत 12,499 रुपए है जबकि 6GB RAM + 128GB स्टॉरिज वेरीअन्ट की कीमत 14,499 रुपए है. यह फोन आस्ट्रल व्हाइट, बाइफ्रॉस्ट व्हाइट और फैन्टम ब्लैक जैसे रंगों में ग्राहकों को मिलेगा. इस फोन की बिक्री 7 सितंबर ऐमज़ान, Mi.com और MI के अन्य रीटेलर स्टोर पर शुरू होगी.
रिपोर्ट- प्रकाश न्यूज डेस्क, रांची
Recent Comments