रिलायंस का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है. इस फोन का नाम "जिओ फोन नेक्स्ट" रखा गया है. जिसकी लॉन्चिंग 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर होगी. इसी वर्ष जून महीने में 44वें रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम में इस फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की गई थी, जिसमे बताया गया था कि इस फोन को अल्ट्रा-किफायती 4 जी स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जाएगा. इसका निर्माण रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर किया है. जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कई ऐसे लीक्स सामने आए हैं, जिससे पता चलता है की जियो फोन नेक्स्ट में गूगल प्ले स्टोर और गूगल के अन्य सेवाओं का एक्सेस मिलेगा. साथ ही वॉयस असिस्टेंट, टेक्स्ट ऑटोमेटिक रीड-अलाउड और ट्रांसलेशन जैसी सुविधाऐं भी मिलने की संभावना है.
जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत क्या होगी?
गणेश चतुर्थी पर लॉन्च हो रहे जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है. हालांकि कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपए रखी गई है. इस फोन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो 2G से 4G नेटवर्क में स्विच करना चाहते हैं. जिओ फोन नेक्स्ट एक एंड्रॉयड फोन होगा, जिसमे सभी तरह के आधारभूत फीचर मौजूद होंगे.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments