एप्पल ने 14 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट का नाम "कैलीफोर्निया स्ट्रीमिंग(California Streaming)" रखा गया है. एप्पल के द्वारा इस इवेंट में क्या नया होगा, इस बात की जानकारी निमंत्रण में नहीं दी गई है. एप्पल के द्वारा हर साल सितंबर में इवेंट होता है जिसमें नए आईफोन और नए एप्पल डिवाइसेज लॉन्च किए जाते हैं. इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 14 सितंबर को एप्पल iphone 13 सीरीज लॉन्च कर सकता है. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात के 10:30 बजे से प्रसारित होगा. 
इसी साल अप्रैल महीने में "स्प्रिंग लोडेड" इवेंट में नया ipad Pro 2021 सीरीज लॉन्च किया था. ऐसा ही कुछ अंदाजा कैलीफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट से भी लगाया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है iphone 13 के अलावा Apple watch series 7 और Airpods 3 का भी पदार्पण किया जा सकता है.

Iphone 13 में होगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर

Iphone 13 को लेकर बाजार में कई तरह की बात सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है की iphone 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है जिससे बिना किसी सेल्यूलर कवरेज के भी कॉल किया जा सकेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में m1 chip भी होगा. m1 chip का इस्तेमाल एप्पल के द्वारा नए ipad, macbook और mac mini और iMac में पहले से ही किया जा रहा है. Iphone 13 में पुराने आईफोन की अपेक्षा एक बेहतर बैटरी बैकअप की भी उम्मीद की जा रही है.