Realme ने वर्चुअल ईवेंट के माध्यम से अपना पहला टैबलेट Realme Pad भारतीय बाजार में लॉन्च किया. स्लिम डिजाइन और क्वाड स्पीकर वाले Realme Pad में octa-core MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर है जो डॉल्बी अटमॉस साउन्ड सपोर्ट करता है. इसमें फास्ट चार्जिंग, वाईफाई, 4G कनेक्टिविटी आदि फीचर भी हैं. Realme Pad के और फीचर की बात करें तो इसमे एंड्रॉयड 11 के साथ नया Realme UI मिलता है. इस टैबलेट में 10.4 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले मिलता है. साथ ही 105 डिग्री field-of-view (FoV) अल्ट्रा वाइड लेंस वाले 8 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है. Realme Pad की डिज़ाइनिंग में कंपनी ने एल्युमिनियम बॉडी का उपयोग किया है. जिसकी मोटाई 6.9 मिलीमीटर है. बैटरी की बात करे तो Realme Pad में 18 वाट के क्विक चार्जिंग वाला 7,100mAh का बैटरी मिलता है.

स्पेसिफिकैशन:
•    डिस्प्ले - 10.40-inch
•    प्रोसेसर - MediaTek Helio G80
•    फ्रन्ट कैमरा - 8-megapixel
•    रेसोल्यूशन - 2000x1200 pixels
•    रैम - 3GB
•    ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 11
•    स्टॉरिज - 32GB
•    रियर कैमरा - 8-megapixel
•    बैटरी कपैसिटी - 7100mAh


Realme Pad की प्राइस क्या होगी?
यह टैबलेट तीन वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया है. LTE 4 GB+ 64 GB वाले वेरीअन्ट की कीमत 17,999 रूपी रखा गया है, LTE 3GB+ 32GB वाले वेरीअन्ट की कीमत 15,999 रुपए तो वहीं सिर्फ WI-FI वाले वेरीअन्ट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है.  Realme Pad रियल गोल्ड और रियल ग्रे, दो रंगों में उपलब्ध है.  Realme Pad की पहली सेल 16 सितंबर को 12 बजे realme  के वेबसाईट पर होगी. 
इस वर्चुअल ईवेंट में टैबलेट के अलावा Realme Cobble और Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च कीये गए. ये दोनों ही स्पीकर दो कलर वेरीअन्ट में उपलब्ध होंगे. साथ ही ये स्पीकर  IPX5 वाटर रीज़िस्टन्स डिजाइन से भी लैस हैं