टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- झारखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है. छात्रों में इसे लेकर खुशी देखी गई . दरअसल, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से 29 फरवरी तक भरे जायेंगे. जबकि, परीक्षा शुल्क का भुगतान एक मार्च तक हो सकेगा. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सेवाओं में कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमे सबसे अधिक 207 पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा यानि उपसमाहर्ता पद के लिए है. आयोग के अनुसार इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को संभावित है.
परीक्षा के लिए योग्यता चाहिए स्नातक
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना जरुरी है. वही, इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. अधिकतम उम्र की गणना एक अगस्त 2017 और न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2024 से की जाएगी. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई अवसर की सीमा निर्धारित नहीं है. अभ्यर्थियों के लिए अंतिम चयन और मेधा सूची, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर तैयार होगी. मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरुरी होगा.
इधर, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक की अनिवार्यता 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित की गई है. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए चयन सूची तैयार की जाएगी
कट आफ अंक होगा तय
प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कुल पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. इसके लिए कट आफ अंक तय किया जाएगा. यदि किसी भी आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व उस श्रेणी की विज्ञापित रिक्तियों से 15 गुना से कम है तो कट ऑफ पर्याप्त प्रतिनिधित्व होने तक इसे कम किया जाएगा. वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें संबंधित श्रेणी के कट आफ के बराबर अंक प्राप्त होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में प्रवेश हेतु चयन सूची में सम्मिलित किया जाएगा.
Recent Comments