रांची- झारखंड में सियासी गर्माहट के बीच झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे का झारखंड दौरा हो रहा है अविनाश पांडे संगठन की ताकत को बढ़ाने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे दो दिवसीय दौरा के तहत वे राज्यस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे इसके अलावा संगठन को सशक्त करने के लिए 12 जिलों के संयोजक जिला अध्यक्ष और अन्य संबंधित लोगों के साथ पार्टी कार्यालय में समीक्षा करेंगे.

समीक्षा करेंगे अविनाश पांडेय 

दुसरे दिन यानी 5 मई को शेष बचे 13 जिलों के संयोजक जिला अध्यक्ष समन्वयक के साथ समीक्षा होगी सदस्यता अभियान की प्रगति की भी जानकारी ली जाएगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सभी पदाधिकारी बैठकों में मौजूद रहेंगे.

लीज़ मामले को लेकर रणनीति 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम माइनिंग लीज मामले को लेकर अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी करेंगे.कांग्रेस हमेशा से कह रही है कि वह सरकार के साथ है.