रांची(RANCHI): महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर पिछले दिनों अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें जमानत की शर्तों के आधार पर दी गई है. इन दोनों पति पत्नी पर राज्य सरकार ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था और उन्हें जेल जाना पड़ा. 23 अप्रैल को राणा दंपती को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों पर आरोप है कि दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास कर रहे थे. सेशन कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे प्रेस से बात नहीं करेंगे और ना ही आगे ऐसा कोईअपराध करेंगे.