रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे. अब सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन को भी निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस थमा दी गई है. माइनिंग लीज अपने नाम पर लेने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने अयोग्य ठहराने को लेकर नोटिस दिया था. माइंस कंपनी का पार्टनर होने की वजह से उनके विधायक भाई बसंत सोरेन को भी निर्वाचन आयोग ने नोटिस दिया.
बता दें कि बीजेपी ने मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी. इस नोटिस की कॉपी झारखंड भाजपा को दी गई है. भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी है. लिखा है- "एक ठो नई सूचना चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन जी की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा."
Recent Comments