कोतवाली थाने में दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला

रांची- झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है आचार संहिता लागू है पर शायद सत्ता में साझीदार कांग्रेश के नेताओं को इसका ध्यान नहीं रहा या वह लापरवाह हो गए हैं. परिणाम स्वरूप झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है. रांची के कोतवाली थाना में चुनाव आयोग के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है.
पिछले दिनों झारखंड के दौरे पर आए अविनाश पांडे ने संगठनात्मक बैठक के दौरान यह बयान मीडिया के समक्ष दिया था कि जो भी पंचायत चुनाव में जीत कर आएंगे,उन्हें पद दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया था. आयोग ने प्रथम दृष्टया यह पाया था कि यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. शनिवार को कोतवाली थाना में इस संबंध में अविनाश पांडे के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है.