जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापे और करोड़ों की बरामदगी से सुर्खियों में चल रहे झारखंड में एक तरफ जहां सत्ता और विपक्ष इस मसले को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, वहीं विधायक सरयू राय के इस मसले पर किए गए ट्वीट ने भाजपा ओर झामुमो दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. सरयू राय ने ट्वीट करके पूछा है कि सिर्फ ईडी क्यों राज्य की एसीबी भी अपना दायित्व निभाए. सरयू राय ने लिखा है कि मनरेगा के साथ साथ मोमेंटम झारखंड की भी जांच हो कि कैसे सरकारी धन पर लोगों ने विदेश की सैर की. जांच हो तो सबका कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा.
एक ट्वीट से दो निशाने !
इस ट्वीट से सरयू राय ने पिछली भाजपा सरकारों और वर्तमान हेमंत सरकार दोनों पर निशाना साधा है. दरअसल ईडी जांच में सालों से पूजा सिंघल का नाम मनरेगा घोटाले में आ रहा था. 2010 में खूंटी थाने में मनरेगा में 10.16करोड़ की अनियमितता का मामला दर्ज हुआ था. तत्कालीन सीएम अर्जुन मुंडा ने एसीबी जांच के आदेश दिए थे लेकिन यह आदेश एसीबी तक पहुंचा ही नहीं. मनरेगा मामले की ईडी जांच के दौरान घोटाले के आरोपी जूनियर इंजीनियर रामविनोद सिन्हा ने कमीशन के पैसे तत्कालीन डीसी सह मनरेगा जिला को आर्डिनेटर पूजा सिंघल तक पहुंचाने की बात स्वीकारी थी. बदले में डीसी के सरंक्षण मिलने की बात कही थी. लेकिन पूजा सिंघल का रूतबा ऐसा रहा कि आगे चलकर विभागीय जांच में पूजा सिंघल को क्लीन चिट मिल गई. इतना ही नहीं रघुवर दास की सरकार के समय पूजा सिंघल मोमेंटम झारखंड की सर्वेसर्वा रही और तब झामुमो ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया.
झामुमो ने भी की "पूजा"
झामुमो जब 2019 दिसंबर को सत्ता में आई. तब मोमेंटम झारखंड की जांच कमेटी भी बनाई. लेकिन मोमेंटम झारखंड की सर्वेसर्वा रही पूजा सिंघल को ही पहले उद्योग सचिव और बाद में खान सचिव बना दिया. यानि सरकार बदलने पर भी पूजा सिंघल का बाल बांका नहीं हुआ और फिर मोमेंटम की जांच ठंडे बस्ते में चली गई. अब सरयू राय ने अपनी छोटी सी ट्वीट से भाजपा और झामुमो दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए मनरेगा से मोमेंटम तक जांच की मांग की है. साथ ही सिर्फ ईडी ही नहीं एसीबी जांच की भी मांग की है. ऐसे में जब कटघरे में खड़े दोनों दल भाजपा और झामुमो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं क्या सरयू राय की इस ट्वीट का उनके पास कोई जवाब है?
Recent Comments