जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोई मंशा भाजपा की नहीं है. उनके दामन में खुद ही दाग हैं. जो मामला सामने आया है वह उनकी कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए काफी है. यह एक भ्रष्ट और आयोग्य सरकार है. मंगलवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे हजारीबाग के सांसद सह भारत सरकार में फाइनेंस स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अस्थिर नहीं कर रही है बल्कि हेमंत सरकार खुद ही उथल पुथल की स्थिति में है. लेकिन जनता ने मौका दिया तो वे लोग सरकार चलाएंगे.

 आईएस पूजा सिंघल के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार ढाई साल से चल रही है तो क्या भाजपा ने उनके अधिकारियों के घर पर करोड़ों रुपये रख दिए? इसका जवाब तो हेमंत सरकार को देना चाहिए. जयंत सिन्हा इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के गेटिंग  टू दि ग्रीन फ्रंटियर, ए नेट जीरो डेवलपमेंट मॉडल फॉर इंडिया विषय पर जमशेदपुर में रविवार की रात  आयोजित सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे थे. जयंत सिंहा ने संबोधित करते हुए कहा कि  2017 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को भारत प्राप्त कर लेगा.