रांची (RANCHI) : भाजपा ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाए  हैं. आरोप है कि विपक्षी दल होने के नाते भाजपा के प्रमुख नेताओं के फोन को रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह सब राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाशन कहा है कि उनका और उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं के फोन को टेप किया जा रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार गलत कर रही है. विशेष‌‌ शाखा की भूमिका पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.