रांची(RANCHI): आईएएस पूजा सिंघल सहित उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को बयान दिया. सीएम ने कहा इस मामले पर राज्य सरकार निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.
सीएम ने भाजपा पर हमला बोला
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ़्तारी के बाद मीडिया के सामने हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि ‘चोर ही शोर मचा रहा है. सीएम ने कहा अब तो भारतीय जनता पार्टी ने जितने साल राज्य में सरकार चलाई उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए. साथ ही सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूजा सिंघल को बीजेपी के समय में ही क्लीन चिट मिल गया था, जब तक भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तब तक किसी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार नहीं किया था और आज भाजपा अपने ही गढ़े मुर्दे उखाड़ रही है. उन्होंने कहा कि ये गिरफ़्तारी पहले ही हो जाती तो राज्य की आज ये दुर्दशा नहीं होती. हेमंत सोरेन ने भाजपा को हो-हल्ला पार्टी का करार देते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल पर ही सवाल उठवाने वाली झूठी पार्टी है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी और अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments