रांची ( RANCHI) - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल का अबतक निलंबन नहीं किये जाने पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता उम्मीद कर रही थी कि मुख्यमंत्री जी आज अपना राजधर्म निभाएंगे लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद भी उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिए. उन्होंने कहा कि कल तक ईडी की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताने वाले मुख्यमंत्री आज दिखावे के बयान दे रहे. आज उनको भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सही लगने लगा. भाजपा सांसद ने कहा कि कल तक झामुमो कांग्रेस भाजपा को पानी पीकर कोस रहे थे. झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय और मेरे आवास के साथ बाबूलाल मरांडी के आवास को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. आप स्वयं अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकते.
IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद भी निलंबित नहीं होने पर भाजपा ने सीएम पर उठाया सवाल

Recent Comments